जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर के 4 अस्पतालों में आयुष्मान योजना में गड़बड़ीः भोपाल की टीम ने आदित्य अस्पताल, बाम्बे , मन्नूलाल और लाइफ मेडीसिटी अस्पताल में मारा छापा… देखें वीडियो….


जबलपुर, यशभारत। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में जबलपुर के 4 अस्पतालों में गड़बड़ी की शिकायत पर भोपाल की दो सदस्यीय टीम ने छापमारा कार्रवाई करते हुए अहम दस्तावेज जप्त किए हैं। भोपाल की टीम पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करने पहंुची थी। इस कार्रवाई के बाद अस्पतालों में हड़कंप मच गया है।
आदित्य अस्पताल, बाम्बे , मन्नूलाल और लाइफ मेडीसिटी अस्पताल उस वक्त हड़कंप मच गया जब चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग भोपाल के वीनू चक्रवती, डा प्रंजल चतुर्वेदी ने छापेमारी करते हुए अस्पताल प्रबंधनों से आयुष्मान योजना को लेकर सवाल-जवाब किए। बताया जा रहा है कि अस्पतालों में योजना के तहत गड़बड़ी की गई है इसकी जांच के लिए टीम भोपाल से पहंुची थी।
किसी को खबर नहीं लगने दी
अस्पतालों में छापामारी कार्रवाई करने पहंुची टीम ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं लगने दी कि अस्पतालों में आयुष्मान योजना की जांच की जाएगी। जब टीम अस्पतालों में पहंुची तो हड़कंप मच गया साथ ही बाहरी व्यक्तियों को अस्पताल आने में रोक लगा दी गई।
आयुष्मान कार्ड फिर भी लाइफ मेडिसिटी अस्पताल ने 25 हजार लिए
शिकायतकर्ता मोहम्मद रिजवान ने बताया है कि उसकी मां का आॅपरेशन जनवरी माह में लाइफ मेडिसिटी हाॅस्पिटल में हुआ था जिसका भुगतान आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किया गया था । उसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा अलग से 25 हजार की राशि उस से ली गई थी। साथ ही दवाओं का पैसा भी उसके द्वारा दिया गया था । जिसके चलते उसने अस्पताल की शिकायत स्वास्थ्य विभाग में की थी ।