जबलपुर की होटल ऋषि रीजेंसी में भड़की आग :लाखों का नुकसान, तीन दमकल वाहनों ने 2 घंटे में बमुश्किल पाया काबू

जबलपुर; यशभारत । सिविक सेंटर स्थित होटल ऋषि रीजेंसी के रेस्टॉरेंट में आज शुक्रवार अलसुबह करीब 3.45 बजे अचानक आग लगने से अफ रा-तफ री का माहौल बन गया । चारों तरफ आग की चिंगारी लगने से होटल में रह रहे मुसाफिर अपना सामान छोड़कर बाहर आ गए । होटल द्वारा दमकल को खबर देने के बाद पहुंचे तीन दमकल वाहनों और करीब एक दर्जन कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी अनुसार होटल के तलघर में रेस्टॉरेंट और बार है। जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले फ्रिज में आग लगी और देखते ही देखते चारों तरफ आग की लपटों ने पूरे बार को अपने आगोश में ले लिया। धुंए के उठ रहे गुबार और आग की तपिश से होटल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल होटल को खाली कराया गया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। लेकिन लाखों के नुकसान का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।