जबलपुर का शातिर चोर, मां सहित पुलिस गिरफ्तर में : 3 लाख के सोने चांदी के जेवरात, 3 बाइक जब्त

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर और उसकी मां को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मिलकर अनेक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और चोरी का माल अपने घर में छुपाकर रख लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी सोने चांदी के जेवरात और चुराई हुईं बाइक सस्ते दामों में
बेंचने की बात कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने देानों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात सहित 3 टूव्हीलर कीमत करीब 3 लाख का माल जब्त किया है।
जानकारी अनुसार बेदीनगर में घटना के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश के परिपालन में थाना गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी की टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सूपाताल छुई खदान पहाड़ी में शंकर जी के मंदिर के चबूतरे पर शिब्बू मंसूरी बैठा है जो लोगों से सोने चांदी के जेवर व बाइक बहुत ही कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है । जिसके बाद पुलिस ने शिब्बू उर्फ आसिफ मंसूरी 19 वर्ष निवासी सूपाताल थाना गढा को दबोच लिया। पूछताछ में शिब्बू मंसूरी ने 2 जनवरी 2023 की देर रात आम हिनौता स्थित एक घर के सामने से बाइक हीरो डीलक्स क्रमंाक एमपी 20 एमडी 1525 एवं एक होण्डा साइन बाइक क्रंमांक एमपी 20 एनबी 1738 को ग्राम गुरैयाघाट थाना बरेला से, तथा एक्टिवा क्रमांक एमपी 2 एसक्यू 7757 को करमचंद चौक ओमती से एवं होण्डा साईन बाईक क्रंमांक एमपी 20 एनके 5503 गुरैयाघाट सहित देवीनगर छुईखदान में एक सूने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर घर में रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने की 5 लौंग, 1 मंगलसूत्र दो सोने की बाली दो कनछड़ी , चांदी की दस चूड़ी , तीन जोड़ चांदी की पायल एक चांदी की राखी और नकदी चोरी करना बताया। बेदीनगर सूपाताल से एक सूने मकान के गेट की सांकल तोड़कर घर मे रखी गैस सिलेण्डर की टंकी , एलसीडी टीवी , पीतल की कसेड़ी,एक पीतल की गगरी, एक तांबे की थाली , लोटा, तीन काँसे की थाली चोरी करने की वारदात को कुबूल किया।
आंगन में छुपाकर रखा था चोरी का सामान
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि चोरी किये हुये वाहनों की नम्बर प्लेटें निकाल कर वाहनों को घर के बाहर आँगन में ऊपर से बरसाती से ढककर छिपाकर रखा, ताकि किसी को शक ना हो। वहीं, सूने मकानो से चुराये हुये सोने चाँदी के जेवर, बर्तन अपनी माँ शन्नो उर्फ शहनाज को घर में छिपा कर रखने के लिये दिए है। जिन्हें मॉ शन्नो ने घर मे छिपाकर रख दिया है तथा चुराये हुये रूपये वह जुए में हार गया है। देवीनगर की रात में चोरी कर भागते समय बाउंड्री से कूदने से गिरने के कारण बांये पैर में चोट लगी है।
मां को अभिरक्षा में लिया
पकड़े गए आरोपी के कथन के बाद पुलिस ने शिब्बू की माँ शन्नो उर्फ शहनाज मंसूरी 39 वर्ष निवासी सूपाताल गढा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जिसने बेदीनगर छुई खदान से शिब्बू उर्फ आसिफ द्वारा मकान मे चोरी किये गये जेवरों को आलमारी के लॉकर में तथा बेदी नगर बिजली आफिस के पास सूने मकान से चोरी किये हुये बर्तन, एलसीडी आदि को लकड़ी की पलंग पेटी मे छिपाकर रखना बताया। दोनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये चारों टूव्हीलर एवं सोने चांदी के जेवर तथा एलसीडी टीव्ही, सिलेण्डर एवं बर्तन आदि कीमती लगभग 3 लाख 10 हजार रूपये के जब्त करते हुये गिरफ्तारी की गयी है।