जबलपुर का क्रिकेट खिलाड़ी 3 महीने से कर रहा था नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म: पनागर में किशोरी दस्तयाब

जबलपुर यश भारत| माढोताल क्षेत्र से 3 महीने पहले अचानक घर से गायब हुई नाबालिग किशोरी को पुलिस ने पनागर से दस्तयाब किया है| जहां विगत 3 माह से किशोरी को अगवा कर किराए के मकान में रखकर आरोपी प्रेमी लगातार उसका दैहिक शोषण कर रहा था आरोपी पनागर से माढोताल क्रिकेट खेलने आता था ;जहां नाबालिक को अपने झूठे प्रेम के झांसे में फंसाया और बंधक बनाकर बलात्कार की वारदात को अंजाम देता रहा था |जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को दस्तयाब कर लिया है जिसकी कार्रवाई जारी है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि माढोताल क्षेत्र से जनवरी 2022 में घर से अचानक एक 16 वर्षीय किशोरी गायब हो गई थी| पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज तलाशते हुए मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर पतासाजी में जुटी हुई थी; तभी पुलिस को पता चला कि क्रिकेट खिलाड़ी पेशे से बेलदार आरोपी युवक 21 वर्षीय रवि कोल निवासी पनागर नाबालिक को अपने प्रेम जाल में फंसा कर घर से भगा कर ले गया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया|
ऐसे फसाया प्रेम जाल में
पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि क्रिकेट का शौकीन था और यहां क्रिकेट खेलने अपने दोस्तों के साथ आता था क्रिकेट मैदान के पास में ही नाबालिग किशोरी का घर था| 1 दिन आरोपी ने मौका पाकर किशोरी से बात की और उसे झांसे में लेकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया जिसके बाद पीड़िता और आरोपी की मोबाइल में घंटों बातें होती थी इसी बीच आरोपी ने पीड़िता को मिलने बुलाया; लेकिन पीड़िता ने जब अकेले मिलने से मना कर दिया तो आरोपी युवक रवि कोल के सपनों पर पानी फिर गया|
अपहरण कर किया दुराचार
जानकारी अनुसार आरोपी की जब पीड़िता से मुलाकात नहीं हो सकी तो उसने जुर्म का रास्ता अख्तियार करते हुए जनवरी माह में किशोरी को अकेला पाकर उसका अपहरण कर लिया और दुराचार कर ब्लैक मेलिंग करने लगा| जिसके बाद पीड़िता डर गई मौके का फायदा उठाकर आरोपी किशोरी को अपने साथ भगाकर ले गया और वहां किराए के मकान में रहने लगा|
परिजनों ने जताई थी अपहरण की आशंका
जानकारी अनुसार जनवरी 2022 में किशोरी के अचानक घर से गायब होने के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर उनकी बेटी के अपहरण की आशंका जताई थी| पुलिस से गुहार की थी कि कोई क्षेत्र का ही युवक है जो उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर गया है जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है|
घर से अलग रहता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रवि कोल तिलकबा थाना पनागर मैं अपने घर से अलग एक किराए के मकान में किशोरी को बंधक बनाकर रखे हुए था| बताया जाता है कि किशोरी के अपहरण के बाद आरोपी के परिजनों ने भी विरोध किया था जिसके बाद आरोपी ने घर से अलग रहने का फैसला ले लिया था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप; अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है|