जबलपुरमध्य प्रदेश
छात्रा की प्रेमी ने की जमकर धुनाई : जान से मारने की दे रहा धमकी, एफआइआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाइ कर रही छात्रा से मिलने की बात पर उसके प्रेमी ने जमकर धुनाई कर दी। जब छात्रा ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। आरोपी युवक गोरखपुर निवासी कमल शिवहरे ने उसके साथ मारपीट कर दी और जान से खत्म कर देने की धमकियां दे रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।