जबलपुरमध्य प्रदेश
चाय की दुकान चलाने वाली महिला के घर में पत्थर फेंककर, मारपीट : 3 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। अधारताल की पुरानी बस्ती में चाय की दुकान चलाने वाली महिला से तीन आरोपियों ने मारपीट कर, घर में पत्थर फेंके। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रानू नामदेव 45 साल पति स्व. अशोक नामदेव, निवासी पुरानी बस्ती चाय की दुकान चलाती है। देर रात चिट्टी कोल अपने अन्य दो साथियेां के साथ आया और उसके घर में पत्थर फेंकने लगा। जब उसने विरोध किया तो बेटे ऋषि से झूमाझपटी कर, महिला से जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए।