कटनीमध्य प्रदेश
चांडक चौक-बरगवां ब्रिज अब आचार्य विद्यासागर जी के नाम पर, नगर निगम परिषद की बैठक में आये प्रस्ताव पर सहमति
कटनी। चांडक चौक से बरगवां ओव्हर ब्रिज को अब आचार्य विद्यासागर जी के नाम से पहचाने जाने का रास्ता आज नगर निगम कटनी की परिषद की बैठक में साफ हो गया। बजट सम्मेलन में चर्चा के दौरान नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन, एडवोकेट एवं पार्षद राजकुमारी जैन ने कटनी के जगन्नाथ चौराहे से बरगवां तक निमित “नए ओवर ब्रिज” का नामकरण आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा,चर्चा के उपरांत माननीय महापौर, विधायक, अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों द्वारा सर्वसम्मत से प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान कर दी गई।शीघ्र ही संबंध में नगर निगम द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जावेगी और अब नवनिर्मित ओवर ब्रिज आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम से जाना जाएगा।