ग्वारीघाट में आईपीएल सट्टा किंग को पुलिस ने दबोचा : लाखों का मिला बही-खाता, 2 हजार, 5 मोबाइल, लेपटॉप जब्त

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट पुलिस एवं क्राईंम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सटोरिया किंग को आईपीएल का ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुयेे रंगे हाथों दबोच लिया।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमती भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि दुबे कम्पाऊण्ड मकान नम्बर 600 ग्वारीघाट निवासी तनिष्क नागरानी उर्फ तनु अपने घर पर मोबाईल तथा लैपटॉप के माध्यम से के.के.आर एवं राजस्थान रॉयलस के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिला रहा है । सूचना पर थाना ग्वारीघाट एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई । जहां तनिष्क नागरानी 20 साल सट्टा खिलाते हुए मिला। आरोपी के पास से 1 लेपटॉप, विभिन्न कम्पनी के 5 मोबाइल, लैपटॉप चार्जर ,मोबाईल पावर बैंक एवं एच पी कंपनी का माऊस, 1 कापी , 1 मेट्रो डायरी जिनमें सट्टा का हिसाब लिखा हुआ है तथा नगद 2 हजार रूपये जब्त करते हुये कार्रवाई की गई।