
रतलाम में गोरक्षा के नाम पर एक दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई। सुवासरा पशु हाट से झाबुआ जा रहे पशुओं से भरे वाहनों को असामाजिक तत्वों ने वसूली के लिए रोका था। नामली थाना इलाके के दो स्थानों पर वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव किया गया। नामली पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।