गोहलपुर में शराबी फंदे पर लटका : घमापुर में अधेड़ की मौत!

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में शराब के नशे में धुत्त एक युवक फंदे पर झूल गया तो वहीं घमापुर में अधेड़ अपनी घर की छत से गिर गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामले जांच में लिए है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि विजेन्द्र चौधरी 40 वर्ष निवासी चंडालभाटा ने सूचना दी कि उसका भाई आनंद चौधरी 42 वर्ष निवासी चंडालभाटा अपने परिवार के साथ पड़ौस में रहते थे । देर रात खाना खाकर सो गये थे आज सुवह लगभग 6 बजे देखा जो अपने घर के ऊपर वाले कमरे में लोहे के पाईप में लगा पंखा से साड़ी बांधकर गले में फ ांसी ली। शव फ ांसी पर आनंद ने अत्याधिक शराब का नशा करने के चलते फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
छत से गिरा अधेड़
तो वहीं घमापुर पुलिस को सूचना मिली कि अजय बाबरिया 50 वर्ष निवासी चंादमारी तलैया अपने घर की छत से गिर जाने से सिर, चेहरे, कंधे में चोट आने पर भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।