जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार में पांचवी मंजिल से गिरा 11 वीं का छात्र, मौत : मौसी के यहां रहकर कर रहा था पढ़ाई, मामला संदिग्ध

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत दत्त टाउनशिप की पांचवी मंजिल से एक 11 वी के छात्र की गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी। छात्र यहां मौसी के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में किशोर के शरीर में कई अन्य चोटों के निशान भी है। लिहाजा पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि अजय सिंग चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मौसी का 17 वर्षीय बेटा उनके परिवार के साथ ही रहता था। जिसकी बिल्डंग के पांचवे माले से गिरकर मौत हो गयी। इस विषय में किसी को कुछ नहीं पता। जब उन्होंने नीचे शव पड़ा हुआ देखा तब कहीं जाकर उन्हें मामले का पता चला। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है।