जबलपुरमध्य प्रदेश
खमरिया में ट्रैक्टर सहित दो आरोपी गिरफ्तार : रेत की रॉयल्टी पूछने पर कहा- यह होता क्या है, हमें नहीं पता!

जबलपुर, यशभारत। खमरिया में अवैध रेत परिवहन करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। कब्जे से रेत से भरा टे्रक्टर जब्त किया गया है। वाहन के कागजात और रेत की रॉयल्टी के कागजात पूछने पर आरोपियों ने कहा यह होता क्या है, उन्हें नहीं मालूमा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली वेस्टलैंड में अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 20 एचए 5017 को जब्त किया जो रेत से भरा हुआ था। वाहन में राजेश कोल पिता राजकुमार कोल 35 साल
निवासी मानेगांव रांझी और गणेश चक्रवती पिता परमू चक्रवती निवासी रांझी को दबोचा गया । जिनके पास वाहन और रेत से संबंधित कोई भी कागजात होना नहीं पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।