खजुराहो सीट: इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव ने भी दाखिल किया नामांकन

कटनी। वीडी शर्मा के नामांकन के साथ खजुराहो संसदीय क्षेत्र में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। आज इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव ने भी कांग्रेस और सपा नेताओं की मौजूदगी में पन्ना पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया।
इस मौके पर पन्ना में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद विवेक तनखा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर सपा के भी अनेक बड़े नेता मौजूद रहने वाले थे।
सम्मेलन के जरिये इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पूरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भाजपा के साथ मुकाबले के लिए जुट जाने का संदेश दे दिया है।
हमारे पन्ना संवाददाता ने बताया कि सपा प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने आज बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को शामिल होना था, उनमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह भंवर शामिल हैं।
पन्ना के एवर साइन गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है जिसमें लोकसभा खजुराहो के कांग्रेस एवं सपा के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ कांग्रेस और सपा ने चुनावी तैयारियों का आगाज कर दिया। गौरतलब है कि 26 अप्रैल को खजुराहो संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। 4 मई को मतगणना होगी।
कटनी के नेताओं के साथ बनाई रणनीति
नामांकन से एक दिन पहले कटनी पहुंचकर इण्डिया गठबंधन की प्रत्याशी पूर्व विधायक मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की तथा आगामी रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें जिले के मुड़वारा, बहोरीबंद तथा विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को सक्रिय करने और काम सौंपने की परिस्थितियों से अवगत कराया।
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्रत्याशी की मौजूदगी में कटनी में सपा और कांग्रेस की संयुक्त बैठक होगी। दरअसल इंडिया गठबंधन चुनाव के पहले दौर में ही भाजपा से पिछड़ता नजर आ रहा है। पूरे संसदीय क्षेत्र में सपा का कोई खास जनाधार नही। कांग्रेस के भरोसे ही मैदान में उतरना है।
पिछला चुनाव भाजपा करीब 5 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीती थी। इस बार वह यह अंतर और बढ़ाने की कोशिश में है तो इंडिया गठबंधन के लोग क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के विरोध, क्षेत्रीय समस्याओं और कोई उपलब्धि न मिलने को मुद्दा बना रहे हैं।