खंडहरनुमा मकान में फंदे में लटका मिला 5 दिन पुराना शव : घर से था गायब, परिजनों ने की जांच की मांग
डी-कंपोस्ड हो चुकी थी बॉडी, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। माढोताल में एक युवक ने खंडहरनुमा मकान की सीलिंग से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। प्रारंभिक जांच में फिलहाल होई सुसाइड नोट नहीं मिला है, शव करीब पांच दिन पुराना है और डी कंपोस्ड हो चुका था। मामला सामने आने के बाद परिजनों ने विरोध करते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र बर्मन 33 वर्ष निवासी करमेता ने बताया कि अजय विश्वकर्मा 33 वर्ष निवासी बजरंग नगर माढोताल भवानी ट्रेडर्स के पीछे पुराना खण्डरनुमान मकान की सीलिंग से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
इन्होंने कहा….
युवक का फंदे पर लटका हुआ शव मिला था जो डी-कंपोस्ड हो चुका था, परिजनों ने जांच की मांग की है। मामला विवेचना में है, जल्द ही जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।रीना पांडेय, माढ़ोताल थाना प्रभारी