जबलपुरमध्य प्रदेश
*कोविड को लेकर पमरे अलर्ट. स्वास्थ्य सुविधाओं को परखने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित*
*अधिकारियों ने स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

https://youtu.be/o1Ua-AvlK6Y
जबलपुर यशभारत/ भारत सरकार की कोविड तैयारियों से संबंधित गाइड लाइन के अनुसार पश्चिम मध्य रेल प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ0 एच. के. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में केन्द्रीय चिकित्सालय जबलपुर सहित तीनों मण्डलों के मण्डलीय रेलवे चिकित्सालयों और सभी स्वास्थ इकाईयों में कोविड सम्बन्धी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी के संबंध में गत दिवस मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान आक्सीजन जेनरेशन प्लांट की शुद्धि, कार्यप्रणाली तथा कार्य क्षमता, वेंटीलेटर एवं आक्सीजन कंसंट्रेटर की दक्षता के साथ-साथ कोरोना मरीजों के लिये बनाये हुये आइसोलेशन वार्ड तथा कोविड आईसीयू का भी निरीक्षण किया गया तथा उपचार से संबंधित दवाइयों, एन-95 मास्क एवं पीपीई किट की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी। इस दौरान कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरणों के उपयोग और कोविड रोगियों की देखभाल के संबंध में और आपात स्थिति में तैयार रहने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया जबलपुर केन्द्रीय चिकित्सालय में भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप करोना की संभावित नहीं लहर के परिपेक्ष में आवश्यक तैयारियों दिशा-निर्देशों एवं प्रशिक्षण हेतु कोरोना निषेध मॉक ड्रिल का आयोजन चिकित्सा निदेशक डॉ. बी.सी. एस. राव, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा निदेशक (प्रशासन) डॉ आर. एन. मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. कमलेश कुमार एवं मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चैहान द्वारा सभी स्वास्थ्य को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, आवश्यक दवाइयों का प्रयोग एवं चिकित्सा उपकरणों के प्रयोग हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर चिकित्सक एवं नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने इसमें भाग लिया। चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारियों ने चिकित्सालय में स्थित ऑक्सीजन प्लांट, फीवर क्लिनिक हेतु जगह का चयन एवं कोविड वार्ड की विभिन्न व्यवस्थाओं का आंकलन करते हुए निर्देशित किया गया। निरीक्षण में सभी उपकरण ऑक्सीजन प्लांट सुचारु अवस्था में पाए गए। इसी प्रकार रेल चिकित्सालय, निशातपुरा भोपाल में कोविड सम्बन्धी स्वास्थ्य सुविधाओं को परखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भोपाल डाॅ. अजय डोगरा एवं पल्मोनोलाॅजिस्ट डाॅ. पंकज माहेश्वरी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल आयोजित की गयी। इस दौरान आक्सीजन जेनरेशन प्लांट की शुद्धि, कार्यप्रणाली तथा कार्य क्षमता, वेंटीलेटर एवं आक्सीजन कंसंट्रेटर की दक्षता के साथ-साथ कोरोना मरीजों के लिये बनाये हुये आइसोलेशन वार्ड तथा कोविड आईसीयू का भी निरीक्षण किया गया तथा उपचार से संबंधित दवाइयों, एन-95 मास्क एवं पीपीई किट की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी। इस दौरान अन्य डॉक्टर्स तथा स्टाफ प्रभारी मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती राजकुमारी डहेलिया एवं वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक सज्जन कुमार उपस्थित थे वहीं कोटा मण्डल रेलवे चिकित्सालय में भी आपात काल के दौरान कोविड उपचार संबंधी सभी व्यापक तैयारियाॅं सुचारू रखने हेतु मेडिकल स्टाॅफ एवं पैरा मेडिकल स्टाॅफ को दिशा-निर्देश दिए गए।