जबलपुरमध्य प्रदेश
कोतवाली में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार : रैकी कर उड़ा लेता था बाइक

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में एक शातिर वाहन चोर को दबोच लिया गया है। आरोपी रैकी कर, पूरी योजना के बाद वाहन में नकली चाबी लगाकर फरार हो जाता था। वाहन चोरी की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और संदेह के अधार पर जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। जिसके बाद से एक चुराई हुई एक्टिवा बाइक बरामद की है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चंदू बेसरा और रामेश्वर बेसरा निवासी रतन नगर ने बताया कि उसकी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसपी 4028 को पारिजात बिल्डिंग के पास से चुरा लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने विकास नमादेव पिता मनोहर लाल नामदेव 32 साल निवासी फू टाताल , बढई मोहल्ला को दबोचकर वाहन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।