कलेक्टर ने लोकसेवा केंद्र का निरीक्षण किया: गरीबों को फार्म जमा करने में परेशानी न हो, बाहरी लोग न दिखें

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने लोकसेवा केंद्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने लोकसेवा केंद्र में पदस्थ स्टाफ को दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र पहुंचने वाले गरीब या अन्य किसी व्यक्ति को फार्म संबंधी किसी भी तरह की परेशानी न हो। लोक सेवा केंद्र में बाहरी व्यक्तियों को आना पूरी तरह से निषेध किया जाए। देखने में आ रहा है कि जिन लोगों का काम नहीं होता है वह भी लोक सेवा केंद्र में घूमते रहते हैं। बाहरी व्यक्ति लोकसेवा केंद्र में नजर आएंगे तो इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।
अधिवक्ताओं से कहा आप के लिए अलग जगह है
लोक सेवा केंद्र में अधिवक्ताओं को देखे जाने के बाद कलेक्टर ने सभी से कहा कि वकीलों के लिए एक अगल स्थान बनाया गया है। सभी अधिवक्तागण उसी स्थान पर बैठकर अपना कार्य करें। इस दौरान अधिवक्ताओं को कलेक्टर ने कार्यालय में आकर बात करने की बात कही।