कर्नाटक के व्यापारी ने जबलपुर के फ्रूट विक्रेता को लगाई 3 लाख 20 हजार की चपत : नारियल पानी के लिए की थी ऑनलाइन पेमेंट, ना पानी भेजा और ना ही नारियल…

जबलपुर, यशभारत। विजय नगर थाने में एक अनोखा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें जबलपुर के फ्रूट विक्रेता ने कर्नाटक के विक्रेता से फोन पर संपर्क कर, नारियल पानी बेचने के लिए तीन लाख बीस हजार ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आरोपी ने ना नारियल भेजा और ना ही पानी…! जिसके बाद पीडि़त ने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने बाद में अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला कायम करते हुए, जांच में लिया हैं।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद शकील उर्फ शानू ने बताया कि वह पेशे से फ्रूट विक्रेता है और चांदनी चौक का निवासी है। वर्ष 2021 में फोन पर उसकी बात कर्नाटक के मोहम्मद मुबारक ए से हुई। जिसके बाद उसने नारियल पानी खरीदने के लिए कहा तो मुबारक बेंचने के लिए राजी हो गया। क्योंकि वहां बड़ी तादात में नारियल पाए जाते है। पीडि़त ने सोचा कि सौदा सस्ता है, लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी रकम ही डूबने वाली है।
तीन बार में दिए लाखों रुपय
पीडि़त ने बताया कि फोन से संपर्क कर, मुबारक ने कहा कि आप ऑनलाइन पेमेंट कर दो, माल जबलपुर पहुंच जाएगा। जिसके बाद पीडि़त ने तीन बार में तीन लाख बीस हजार रुपए पेमेंट कर दी। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी ना माल आया और ना ही आरोपी ने रकम वापस की। जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सायबर पुलिस की सहायता से आरोपी को तलाश करने में जुटी है।