जबलपुरमध्य प्रदेश
कटंगी बायपास में दो बाइक भिड़ी : युवक जख्मी

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत कटंगी बायपास के पास दरमियानी रात दो बाइक आपास में भिड़ गयीं। जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे में युवक बाइक सहित रोड से दस फिट दूर जा गिरा, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश यादव ने बताया कि वह कठौंदा का निवासी है और दरमियानी रात बाइक से कटंगी जा रहा था, तभी बायपास पर एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।