जबलपुरमध्य प्रदेश
ओमती में 40 बाइक जब्त : सड़क पर मना रहे थे बर्थडे पार्टी, पुलिस को देखकर भागे

जबलपुर, यशभारत। बड़ी ओमती में मस्जिद के पास झूलेलाल मंदिर रोड पर बीती रात करीब 1 सैकड़ा युवक सड़क पर हुड़दंग करते हुए बर्थडे पार्टी मना रहे थे। पुलिस पहुंची तो मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मौके से 40 बाइक जप्त हैं।
ओमती पुलिस ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे करीब 1 सैकड़ा युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर और दंग मचाते हुए मस्जिद के पास झूलेलाल मंदिर के रोड पर पहुंचे और बीच सड़क पर केक रखकर हंगामा करते हुए बर्थडे पार्टी मनाने लगे। हंगामे की सूचना मिलने पर ओमती टीआई एसपीएस बघेल, लाडज़्गंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अधारताल टीआई शैलेश मिश्रा, गोहलपुर टीआई अरविंद चौबे सहित भारी पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ शरारती युवकों ने विरोध शुरू कर दिया। जिससे अफ रातफ री मच गई और युवक अपने वाहन छोड़कर मौके से भाग गए।