एनएच-30 में दर्दनाक सड़क हादसा : पिकअप-हाइवा में सीधी भिडंत , क्लीनर के शव को करना पड़ा रेस्क्यू

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के पास एनएच-30 पर आज सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिकअप वाहन हाइवा से टकरा गया। जिसमें क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में दोनों वाहनेां के बीच फंसे शव को रेस्क्यू करना पड़ा। जिसमें भी यह हृदय विदारक हादसा देखा उनकी सांसे थम गयीं। वहीं, हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
सिहोरा पुलिस के मुताबिक एनएच-30 पर उल्दना मोड़ के पास आज सुबह 5 बजे के लगभग तेज रफ्तार पिकअप वाहन एमपी 28 जी 5540 रोड किनारे खड़े हाईवा से टकरा गया। पिकअप वाहन प्रयागराज से छिंदवाड़ा लौट रहा था। पिकअप वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। क्लीनर उसमें फंस गया। सिहोरा पुलिस और एनएचएआई की टीम को क्रेन बुलाना पड़ा। पिकअप वाहन को खींच कर जगह बनाई गई, तब क्लीनर का शव निकाला जा सका। हादसे के चलते एनएच-30 पर घंटे भर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने जैसे-तैसे जाम को क्लियर किया। ड्राइवर को भी हादसे में चोटें आई हैं, लेकिन वह मौके से फरार मिला। क्लीनर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर पहचान करने में जुटी है। दोनों वाहन पुलिस ने जब्त कर लिया है।