
जबलपुर,यशभारत। हाईकोर्ट बार में लगभग एक हजार अधिवक्ताओं की सनद चोरी होने से हाईकोर्ट में हडकम्प की स्थिति निर्मित हो गयी है। जानकारी के अनुसार इन अधिवक्ताओं की सनद में चैयरमैन के दस्तख्त होने के लिये भोपाल भेजा जा रहा था। यह सनद लेकर भृत्य द्वारा भोपाल में राज्य अधिवक्ता परिषद के चैयरमैन डॉ. विजय चौधरी के पास दस्तख्त के लिये भेजी गयी थी भृत्य भोपाल के लिये रवाना हुए लेकिन यह सनद बीच रास्ते से कहां गयी किसी को पता नहीं चल पा रहा है। जिसको लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों की अब हवाईयां उडती नजर आ रही है।
जिला बार सचिव ने सौंपा ज्ञापन
जानकारी के अनुसार लगभग एक हजार अधिवक्ताओं की सनद चोरी होने के मामले में को लेकर जिला बार एसोसिएशन के सचिव राजेश तिवारी ने राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आरके सिंह सैनी को एक ज्ञापन सौंप मामलें में शामिल लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की बात की है। इस मौके पर सचिव अधि. राजेश तिवारी का कहना था कि जिस तरह से संदेहास्पद स्थितियों में एक हजार अधिवक्ताओं की सनद गायब होने के पीछे एक साजिश है, जिसका उचित निराकरण संबंधित लोगों पर कडी कार्रवाई की जानी चाहिये।