
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बालाघाट जिले के निर्माण शाखा नगर परिषद लांजी कार्यालय में कार्रवाई करते हुए 3500 की रिश्वत के साथ उपयंत्री को दबोच लिया। उपयंत्री ने एक निर्माण कार्य की फाइल बनाने के लिए युवक से 5000 रुपए में सौदा तय किया था। सौदे के अनुसार युवक 3500 की रिश्वत लेकर कार्यालय पहुंचा, इसी बीच लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए आरोपी उपयंत्री को दबोच लिया।
जानकारी अनुसार अशोक चौधरी नर्मदा नगर वार्ड क्रमंाक 32 निवासी ने लोकायुक्त को शिकायत भेजते हुए बताया था कि निर्माण
शाखा प्रभारी नगर परिषद संजय प्रकाश शर्मा द्वारा निर्माण कार्य की फाइल तैयार करने के एवज में 5000 रुपए मांगे थे रिश्वत की पहली किस्त 35 सौ रुपए जमा करने को कहा गया है । शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने एक टीम तैयार कर पीडि़त युवक को 3500 रुपए रिश्वत लेकर कार्यालय पहुंचने को कहा और जैसे ही पीडि़त युवक ने उपयंत्री को रिश्वत के पैसे दिए तो तत्काल लोकायुक्त की टीम ने छापामार दिया और आरोपी को रंग लगे हुए नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाईं नरेश बहरा, भूपेन्द्र कुमार दीवान, सोनू चौकसे, अमित मंडल, विजय सिंग आदि ने की।