जबलपुरमध्य प्रदेश
उधारी वसूलना युवक को पड़ गया भारी : पैसे मांगने पर पेट में ताबड़तोड़ चाकू से किए वार, मरणासन्न छोड़कर भागे आरोपी

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के शारदा चौक में एक युवक को उधारी वसूलना उस वक्त भारी पड़ गया और आरोपी और उसके साथी ने उधारी के पैसे मांगने पर जमकर गालीगलौच करते हुए ताबड़तोड़ चाकु से वार कर जख्मी कर दिया और युवक को वहीं मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार संदीप कोरी 26 वर्ष निवासी शारदा चौक गढ़ा ने बताया कि वह लाईट के काम से आ रहा था तभी शारदा चौक से आगे पहुंचा जहां पर चीनी और बिज्जू खड़े थे। उसे चीनी से उधारी के रूपये लेने थे। पीडि़त ने बताया कि उसने चीनी से कहा कि उधारी के रूपये कब दोगे । इसी बात पर चीनी बहसबाजी करने लगा । तभी चीनी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथी आरोपी ने किसी नुकीले हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।