उत्तर प्रदेश के चालक की बरगी में मौत : नहर में घुस गया लोडिड ट्रक
तिलवारा से ट्रक में मार्बल पाउडर भरके जा रहा था बरगी, मानेगांव में हादसे के बाद हड़कंप


जबलपुर, यशभारत। बरगी थाना अंतर्गत मानेगांव में उत्तर प्रदेश के चालक की नहर में ट्रक घुसने से दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के दौरान चालक कुछ देर तक झटपड़ता रहा, जिसे राहीगीरों ने बमुश्किल नहर से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार फतेहपुर उत्तर प्रदेश निवासी शमशाद पिता शाकिर अली उम्र 35 साल तिलवारा से मार्बल पाउडर ट्रक में भरकर बरगी जा रहा था। तभी दरमियानी रात ट्रक अनियंत्रित होकर मानेगांव नहर में समा गया। जिसके बाद आनन-फानन में ट्रक में दबे चालक को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
परिजन पहुंचे जबलपुर
लाडले की मौत की खबर जैसे ही पीडि़त परिजनों को दी तो उनकी चीखे निकल गयीं। जिसके बाद वह फतेहपुर यूपी से जबलपुर पहुंच मेडिकल पहुंचे है, जहां शव के पीएम के बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।