आरडीयू में तीन कर्मचारियों ने शुरू किया अनशनः नियमित और वेतन वृद्वि नहीं मिलने से है नाराज

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में तीन कर्मचारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। एक कर्मचारी को कोर्ट से आदेश होने के बाद भी नियमित नहीं किया गया जबकि दो कर्मचारियों को नियम होने के बाद भी वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिला। आरडीयू प्रशासन की हठधर्मिता को देखकर दोनों कर्मचारियों ने आज सोमवार से आमरण अनशन शुरू किया है।
आमरण अनशन कर रहे सफाई और भृत्य कर्मचारी सुमेर चंद सोंधिया,बाटूलाल ने बताया कि 2008 में नियमित हुए हैं लेकिन आरडीयू अभी तक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जबकि इसके लिए कुलसचिव से लेकर कुलपति को अनेक आवेदन दिए गए लेकिन किसी ने भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया। विभागीय अधिकारियों की मनमानी के कारण 14 मार्च से आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। इसी तरह श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाबजूद नियमित नहीं किया गया। कोर्ट के आदेश की कापी विवि के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा चुकी है बाबजूद नियमितीकरण का लाभ नहीं मिला। इसके अलावा मकान किराया या फिर वेतन वृद्वि का लाभ नहीं मिल रहा है। विवि प्रबंधन उनकी मांगे जब तक पूरा नहीं करेगा अनशन जारी रहेगा।