आरटीओ संतोष पाल पर ईओडब्लू का शिकंजा : अभी तक 16 लाख रुपए कैश और फार्म हाउस- मकान पर दबिश ..देखे.. वीडियो..

जबलपुर यश भारत।आरटीओ संतोष पाल के यहां देर रात चली ईओडब्ल्यू की कार्यवाही में 1600000 लाख रुपए नगद और लाखों के जेवरात जप्त किए गए। ईओडब्ल्यू की टीम आरटीओ संतोष पाल से लगातार पूछताछ कर रही है कैश और जेवरात के दस्तावेज भी ई डब्ल्यू की टीम ने जप्त किए हैं।प्रकरण की विवेचना निरीक्षक स्वर्णण जीत सिंह धामी, प्रकोष्ठ इकाई, जबलपुर के द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान विधिवत् मान. न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर दिनांक 17 एवं 18/8 /2022 की दरम्यानी रात आरोपियों के निवास स्थान 1- शताब्दीपुरम् एम. आर.-4 रोड, जबलपुर, भू-खण्ड क्रमांक 161ए, 161बी, 2 – फार्म हाउस, ग्राम दियाखेड़ा, चरगवां रोड, जबलपुर एवं अन्य स्थान 3 – स्कीम नं. – 41, प्लॉट नं. 550, जीरो डिग्री, विजय नगर, जबलपुर में प्रकोष्ठ इकाई, जबलपुर एवं सागर की संयुक्त टीम द्वारा सर्च कार्यवाही प्रारंभ की गई जो जारी है ।
जानकारी के अनुसार अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपियों द्वारा निम्नलिखित संपत्ति अर्जित करना पाया गया जिसमे एक आवासीय भवन, पी. पी. कॉलोनी, ग्वारीघाट वार्ड, जबलपुर ( 1247 वर्ग फिट), एक आवासीय भवन, शंकर शाह वार्ड, जबलपुर (1150 वर्ग फिट), दो आवासीय भवन शताब्दीपुरम् एम. आर. -04 रोड, जबलपुर (10,000 वर्ग फिट), एक आवासीय भवन कस्तूरबा गांधी वार्ड, जबलपुर (570 वर्ग फिट), एक आवासीय भवन गढ़ा फाटक, जबलपुर (771 वर्ग फिट निर्माण), ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड, जबलपुर में फार्म हाउस (1.4 एकड़), कार आई – 20, एम. पी. 20 सीबी 5455,स्कार्पियो एम. पी. 20 एचए 8653
मोटर साइकिल पल्सर एम.पी. – 20 एन.एफ. 2888, मोटर साइकिल बुलट एम. पी. – 20 एमस. जेड 5455,
