जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में करंट से मासूम की मौत : छत में खेलते-खेलते पकड़ लिया तार

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत छत में खेलते खेलते ही मासूम ने बिजली के नंगे तार पकड़ लिए। जिससे उसे जोरदार बिजली का झटका लगा और वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में परिजनों ने उसे मेडिकल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान ही मासूम ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि व्हीकल मोढ निवासी संकेत पटैल 15 वर्ष को बिजली करंट लगने के कारण मामा अमन पटैल निवासी सुहागी अधारताल द्वारा भर्ती कराया गया था । लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गयी।