भोपालमध्य प्रदेश

वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर हुई युवा संसद

विद्यार्थियों ने पक्षियों और वन्य जीवों के बारे में प्राप्त की जानकारी 

वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर हुई युवा संसद

– विद्यार्थियों ने पक्षियों और वन्य जीवों के बारे में प्राप्त की जानकारी 

भोपाल यशभारत। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह के अंत दिव्यांग बच्चों के लिए पक्षी अवलोकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयाम इंक्लूजन स्कूल भोपाल के 57 छात्र/छात्राओं ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के दर्शन किये। इनमें मैगपाई रॉबिन, इंडियन रॉबिन, ग्रीन बी ईटर, ग्रे फ्रैंकोलिन, कॉमन किंग फिशर, वाइट ब्रेस्टेड किंगफिशर को देखकर बच्चे उत्साहित हो उठे। पक्षी अवलोकन शिविर में सम्मिलित बच्चों को वन्यप्राणियों के मॉडल दिखाये गये एवं उनके बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई, जिसे जानकर बच्चे बहुत ही रोमांचित हुए।

महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए वन विहार विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई। इसमें 40 बच्चों ने भाग लेकर वन विहार के वन्यजीवों की फोटोग्राफी की एवं तीन-तीन फोटोग्राफ्स, साफ्ट कॉपी के रूप में कार्यालय में जमा किये। रंगोली प्रतियोगिता वन एवं वन्यजीव विषय पर कक्षा 5 से 8 तक वर्ग के लिये आयोजित की गई। पौराणिक कथाओं में वन्यजीव विषय पर प्रतियोगिता कक्षा 9वीं के लिये सुबह 9.00 बजे से आयोजित की गई। इसमें 126 प्रतिभागियों ने भाग लेकर विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों पर आधारित बहुत सुंदर रंगोली बनाई।
विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिये युवा संसद में 53 प्रतिभागियों ने भाग लेकर वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण विषयों पर पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए । स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुदेश वाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  विजय कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार डॉ. रूही हक ने किया। पक्षी अवलोकन शिविर के दौरान वन विहार भ्रमण पर आए विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 छात्र/छात्राओं ने भी पक्षियों एवं वन्यजीवों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर ज्ञानवर्धन किया।

5 अक्टूबर के कार्यक्रम
वन्य जीव सप्ताह के तहत रविवार को सुबह 7.00 बजे से वन्यजीव संरक्षण के लिये रन फॉर वाईल्ड लाईफ दौड़ हुई। दौड़ वन विहार गेट क्र-2 से डिपो चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, श्यामला हिल्स होते हुए बोट क्लब की ओर वन विहार के गेट क्र.-1 पर पूरी हुई। सुबह 10.30 बजे स वनों में पर्यटन वन्यजीवों के संरक्षण में सहायक है विषय पर शिक्षक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button