जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में महाराष्ट्र के युवक की मौत : पिकअप वाहन पलटा, मेडिकल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

जबलपुर, यशभारत। बरगी में महाराष्ट्र से आ रही लोडिड पिकअप अचानक पलट गयी। जिससे बैठे एक युवक की मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को शुभम हवलदार 23 वर्ष निवासी माटर गांव थाना जालम्ब जिला बुलढाना महाराष्ट्र ने बताया कि वह और शुभम गौड़ भाई वैभव हवलदार अपनी पिकअप क्रमांक एमएच 28 बी बी 5407 से यूपी से माल खाली करके वापस आ रहे थे । बरगी तिन्सी गाड़ी का एक्सीडेण्ट हो गया जिससे गाड़ी में बैठा शुभम 25 वर्ष निवासी ग्राम बरद थाना जालम्ब गिर गया। जिसे मेडिकल में भर्ती किया, लेकिन उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।