जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

यशभारत का खबर असर: बरगी बांध के प्रतिबंधित क्षेत्र में पंडाल लगवाने वाले नपे

संभागायुक्त ने लिया एक्शन, परियोजना अधिकारी निलंबित

जबलपुर, यशभारत। बरगी बांध के प्रतिबंधित क्षेत्र में शादी का पंडाल लगवाने अधिकारियों पर गाज गिर गई। यशभारत ने प्रमुखता ने खबर प्रकाशित कर संभागायुक्त को इस संबंध में जानकारी पहुंचाई थी। यशभारत से जानकारी लगने के बाद संभागायुक्त ने तत्काल एक्शन लेते हुए बांध के अधिकारियों को हड़काया। जिसके बाद एक परियोजना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

16 feb 23 jbp8 copy

मालू हो कि बरगी बाँध के टॉप पर जहाँ आम आदमी का जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, उस हिस्से में टेंट लगाकर पार्टी की गई। शादी का यह रिसेप्शन शाम से देर रात तक चला, जिसमें डांस मस्ती सब कुछ हुई। बाँध की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को इसकी पूरी खबर थी और अनदेखी करते हुए यह आयोजन करने दिया गया। जब रानी अवंती बाई सागर परियोजना के आरएल अहिरवार को निलंबित करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया, साथ ही इस पार्टी को शिकायत के बाद रोक न पाने के आरोप जिन अधिकारियों पर लग रहे हैं।

कई अधिकारियों को नोटिस जारी
मामले के वीडियो जारी किए गए और उनमें कार्यापालन यंत्री, सुरक्षा अधिकारी फोटो उच्च अधिकारियों तक पहुँची, एक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया फरवरी को हुई पार्टी के बाद बीते दिनों है। बाँध के बारह वाले छोर में गेट के अंदर यह आयोजन ऐसी जगह हुआ, जहाँ मुख्य अभियंता ने इस मामले में उपयंत्री पर बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति का जाना प्रतिबंधित है।

पहली बार हुआ ऐसा कोई आयोजन
इधर बाँध की सुरक्षा और जल प्रबंध में लगे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का कोई आयोजन उन्होंने पहली बार देखा है, जो बाँध के ऊपर किया गया। वह भी ऐसे हिस्से में टेंट लगाया गया जहाँ पर किसी भी आदमी का जाना वर्जित होता है। इस हिस्से में गेट से गार्ड की अनुमति लेकर ही कोई व्यक्ति अंदर जा पाता है। विशेष तौर पर रात के वक्त तो इस हिस्से में जाना संभव ही नहीं, लेकिन धड़ल्ले से यह आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button