जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
स्टीम फील्ड विद्यालय के संचालकों को मिली जमानत

जबलपुर यशभारत।विगत दिनों निजी विद्यालयों में फीस वृद्धि के मामले में द् की गयी कार्यवाही और गिरफ्तारी के मामले में स्टीम फील्ड विद्यालय के संचालकों श्रीमती मधुरानी जायसवाल, सुप्रिया जायसवाल एवं पर्व जायसवाल के मामले में हाईकोर्ट जमानत मिल गई है। मामले की सुनवाई मप्र हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति मनिंदर एस. भट्टी के समक्ष 31 अगस्त को की गई थी।आवेदकों की ओर से एडवोकेट ईशान दत्त और जी.एस. ठाकुर – राज्य के सरकारी अधिवक्ता के रूप में उपस्थित रहे।