जबलपुरमध्य प्रदेश
यश भारत ब्रेकिंग: नर्मदा नदी में नहाने गए मासूम की डूबने से मौत, क्षेत्र में हड़कंप

नरसिंहपुर ; यश भारतl मकर संक्रांति के दौरान पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तट ककरा घाट पर अपने परिजनों के साथ स्नान करने आया उमंग पिता सुरेश कतिया उम्र 13 साल निवासी ग्राम चीचली की डूबने से मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उमंग अपने परिजनों के साथ मेला घूमने और नहाने के लिए आया हुआ था कि नहाते समय गहरे पानी में चला गया । कुछ समय बाद जब वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया कुछ और लोग जो नहा रहे उन्होंने ने भी सहायता की कुछ ही दूरी पर वह मिला।जिसे निकाल कर बाहर लाये लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी।समीप तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया डाक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया था। पी एम किया जा रहा है।