याह्या सिनवार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा: सिर में गोली लगने से हुई मौत, IDF ने उंगलियां काटी और दांत निकाले

गाजा में हमास चीफ याह्या सिनवार को इजरायली डिफेंस फोस ने एक ऑपरेशन में मार गिराया। IDF ने याह्या के आखिरी वक्त का वीडियो भी जारी किया है। में सिनवार के सिर में गोली मारी गई। इजराइली सेना और इजरायल के राष्ट्रीय फोरेंसिक संस्थान के डॉक्टर ने सिनवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिनवार की मौत सिर में गोली लगने से हुई। इसके अलावा, उनके दांत और उंगली भी इजराइली सेना ने काटे थे। सिनवार अपनी मौत के वक्त हताशा में संघर्ष कर रहा था। अखिरी समय में याह्या ड्रोन पर हमला करने की कोशिश भी की थी।
सिनवार की मौत की क्या थी वजह
इजराइल के राष्ट्रीय फोरेंसिक संस्थान के निदेशक डॉ. चेन कुगेल ने बताया कि सिनवार के हाथ पर भी एक गंभीर चोट थी। यह चोट शेल के टुकड़े से लगी थी, जिसे शायद मिसाइल या टैंक से दागा गया था। सिनवार ने अपने हाथ में बिजली के तार से खून रोकने की कोशिश की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उसकी मौत सिर में लगी गोली से हुई।
इजराइली सेना ने गलती से मारा सबसे बड़ा दुश्मन
सिनवार की मौत रफह में 16 अक्टूबर को हुई थी। इजराइली सेना को सिनवार के वहां होने की जानकारी नहीं थी, लेकिन अनजाने में ही इस ऑपरेशन के दौरान याह्या सिनवार को ढेर कर दिया गया। ऑपरेशन के बाद याह्या की मौत की पुष्टि की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद, सिनवार के डेड बॉडी को इजरायली सेना इजरायल लाई, जहां डीएनए टेस्ट से उसकी पहचान की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के आने के बाद सिनवार की मौत पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा शुरू हो गई।
फिंगरप्रिंट और डीएनए टेस्ट से की गई पुष्टि
सिनवार की पहचान की पुष्टि डीएनए टेस्ट से हुई। इजराइली सेना ने याह्या सिनवार की उंगली काटकर और दांत निकालकर जांच की थी। इन दोनों परीक्षणों से साबित हुआ कि मारा गया व्यक्ति याह्या सिनवार ही था। DNA रिपोर्ट से याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि हाेने के बाद IDF ने याह्या को ढेर करने का ऐलान कर दिया। इसके कुछ घंटो बाद हमास ने भी यह बात मान ली कि याह्या सिनवार इजरायल डिफेंस फोर्स के खुफिया ऑपरेशन में मारा गया है।
आखिरी वक्त में ड्रोन पर किया हमला
सिनवार अपने आखिरी दम तक संघर्ष करता रहा। जब इजराइली सेना ने उसके ठिकाने पर हमला किया, तो सिनवार ने ड्रोन पर हमला करने की कोशिश की। ड्रोन के वीडियो फुटेज में नजर आ रहा है कि सिनवार सोफे पर बैठा हुआ था। जैसे ही ड्रोन उसके करीब आया, उसने ड्रोन पर एक छड़ी फेंकी। इसके बाद, सेना ने उस पर ताबड़तोड फायरिंग की और याह्या सिनवार को मौत की निंद सुला दिया।
हमास को अब नए चीफ की तलाश
सिनवार की मौत से हमास को बड़ा झटका लगा है। इजराइल की सेना के लिए याह्या सिनवार की मौत एक बड़ी सफलता है, क्योंकि सिनवार हमास के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक था। उसकी मौत के बाद हमास को अब नए चीफ की तलाश है। हमास की सैन्य और राजनीतिक इकाइयां अब एक नया चीफ ढूंढने की तैयारी कर रही हैं। याह्या सिनवार हमास के राजनैतिक ब्यूरो का प्रमुख था, और उसने हमास की दोनों इकाइयों को एकजुट किया था। ऐसा माना जा रहा है कि याह्या के भाई मोहम्मद सिनवार को अहम भूमिका सौंपी जा सकती है।
आखिर क्यों सिनवार को इजरायल ने दी दर्दनाक मौत
सिनवार की मौत की पुष्टि इजराइली सेना ने 17 अक्टूबर को की थी, जबकि हमास ने 18 अक्टूबर को अपने चीफ के मौत की बात कबूल की। सिनवार को इजरायल पर 7 अक्टूबर के हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता था। हमास के इसम हमले में इजरायल के करीब 1,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से इजरायल ने हमास के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले का बदला लेने के लिए ही इजरायल ने सिनवार को दर्दनाक माैत दी।