मेडिकल के ईएनटी विभाग में कार्यशाला 24 को—- आवाज और श्वासंनली के रोगियों की सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 सितम्बर 2022 को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। लाइव चलने वाली इस कार्यशाला में आवाज और श्वासं नली की समस्याओं से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क उपचार एवं सर्जरी की जाएगी। इसके लिए 14 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये गये है जो कि 23 सितम्बर तक होंगे। उक्त जानकारी कॉलेज के ईएनटी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएशन ऑफ ओटो राइनो लेरिंगोलॉजी की प्रदेशध्यक्ष प्रो. डॉ. कविता सचदेवा ने दी। उन्होंने बताया कि गले में नली डालने के बाद हो रही तकलीफ, लकवा लगने के बाद आवाज नही निकलती व जन्म से सुनाई देता है ओर आवाज नही निकल रही है, गले मे चोट लगने के कारण आवाज नही निकलने से पीड़ित है उनका रजिस्ट्रेशन ईएनटी विभाग की ओपीडी में किया जाएगा। कार्यशाला में लाइव से छात्रों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यशाला एसो. ऑफ लेरिंगोलॉजी एवं कॉलेज के संयुक्त तत्ववाधान में हो रही है। एसोसिएशन ऑफ ओटो राइनो लेरिंगोलॉजी की जबलपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. समीर हर्षे ने बताया कि प्रदेशस्तरीय इस कार्यशाला में बच्चे एवं बड़ों सभी उम्र के पीड़ितों का उपचार किया जाएगा। पीड़ित परिजनों ने चिकित्सकों ने समय पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।