जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अद्भुत ! है नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल के डाॅक्टरः पेशाब नली में छेद, मरीज का बैठना तक हुआ मुश्किल, चंद दिन में ऑपरेशन  कर किया ठीक … देखे… वीडियो…

वार्ड नंबर 13 जनरल सर्जरी विभाग के डाॅक्टरों की सब तरफ तारीफ

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। डाॅक्टरों को धरती का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता है। लोगों की जान बचाना, उनकी बीमारियों को ठीक करना उनका कर्तव्य होता है। बेहतर इलाज की बात होती है तो सभी के जहन में निजी अस्पताल आते है। परंतु इससे हमारे शासकीय अस्पताल भी पीछे नहीं है। बात हो रही है नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल की। यहां के डाॅक्टर अद्भुत है, अकल्पनीय है। कटनी से पहंुचे ऐसे मरीज को ऑपरेशन किया गया जिसने लगभग जीने की आस छोड़ दी थी। पेशाब नली में छेद होने से उठने-बैठने में परेशानी के साथ मरीज को असहनीय दर्द हो रहा था। इलाज के लिए मरीज और उसके परिजन कटनी से लेकर भोपाल तक के अस्पतालों में गए लेकिन सही और बेहतर इलाज मेडिकल जबलपुर में।

Untitled copy 1

पेट फूलने के साथ दर्द भी बहुत था
कटनी के झलवारा गांव से अपने चाचा दादूराम चैधरी 45 साल को मेडिकल अस्पताल इलाज कराने पहंुचे ललित चैधरी ने बताया कि चाचा को पेशाब नली और आंतों मंे छेद हो गए थे। इसकी वजह से खाने-पीने मंे परेशानी के साथ दर्द हो रहा था। चाचा का इलाज कटनी से लेकर भोपाल के अस्पतालों में कराया गया लेकिन कहीं आराम नहीं लगा। मेडिकल अस्पताल जबलपुर पहंुचे जहां पर चाचा का सफल आॅपरेशन हुआ अब चाचा पूरी तरह से स्वस्थ है।

 

7894

गुनिया बोल रहा था कि भूत… लग गए हैं…
मरीज के भतीजे ललित चैधरी ने बताया कि शुरूआत में लगा है कि चाचा को भूत-प्रेत का साया है, झांड-फूंक कराने कटनी के एक गुनिया के पास पहंुचे। वहां बताया गया कि भूत लगे है उसे भगाना पड़ेगा। काफी दिन तक झाड़ -फूंक होने के बाद भी चाचा को आराम नहीं लगा तो चिकित्सकों से परामर्श कर इलाज शुरू कराया।

8525 copy

आॅपरेशन जटिल था लेकिन पूरी टीम ने मेहनत की
वार्ड नंबर 13 के डाॅक्टर मोहित सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि दादू राम का केस जटिल था। बहुत कम ऐसे केस रहते हैं जिसमें इस तरह की परेशानी होती है। केस जरूर जटिल था लेकिन मेडिकल अधीक्षक डाॅक्टर अरविंद शर्मा की मार्गदर्शन और डाॅक्टर सीमा सूर्यवंशी,डाॅक्टर अर्पण मिश्रा, डाॅक्टर रविन्द्र , डाॅक्टर अजय दवेरिया, डाॅक्टर पुष्पेंद्र की टीम ने जटिल केस को सरल बना दिया।

7 दिन से भर्ती थे, अब बेहतर है
डाॅक्टर मोहित ने बताया कि दादूराम के आंतों और पेशाब नली में छेद हो गया था। जिसे भरा गया लेकिन समस्या ये थी कि उसे खाना कहां से दिया इसलिए पेट के किनारे स एक नली डालकर मरीज को खाना दिया गया। छेद वाली पेशाबनली और आंतों को ओमेन्टम से भरा गया। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

 

इनका कहना है
मेडिकल पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए पूरा स्टाफ काम करता है। वार्ड नंबर 13 में भी बहुत जटिल ऑपरेशन किया गया है इसके लिए डॉक्टर और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद
डॉक्टर अरविंद शर्मा, अधीक्षक मेडिकल अस्पताल

हमारी पूरी टीम बेहतर काम कर रही है। डॉक्टर मोहित सहित अन्य डॉक्टर बहुत बढिय़ा काम कर रहे हैं। मरीज और उनके परिजनों से बेहतर तरीके से बात करना मोहित की आदत है।
डॉक्टर अर्पण मिश्रा, सीनियर डॉक्टर मेडिकल अस्पताल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button