जबलपुर में शराब दुकान में महिलाओं ने किया पथराव, लाठियां बरसाकर पुलिस को दिया जवाब-जान बचाकर भागा शराब दुकान संचालक
रांझी मोहनिया गांधी चौक में विधायक ने शराब दुकान में लगाया ताला
जबलपुर। चेरीताल में पुलिस के द्वारा महिलाओं पर बरसाईं लाठियों का जवाब शनिवार दोपहर को रांझी स्थित मोहनिया गांधी चौक के पास रहने वाली महिलाओं ने शराब दुकान की शटर में तोड़फोड़, पथराव और लाठियां बरसाकर दिया है। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया और शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी एवं संचालक दुकान छोड़कर जान बचाते हुए भाग निकले।
हंगामे, पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और साथ ही केंट विधायक अशोक रोहाणी भी पहुंचे। जिन्होनें क्षेत्रीय आक्रोशित महिलाओं को समझाईश देकर मामला शंात कराया और फिर विधायक ने मोहनिया गांधी चौक स्थित शराब दुकान में खुद ताला लगाकर उसे बंद कराया। महिलाओं द्वारा डंडे शराब दुकान की शटर में मारने का वीडियो भी शहर में खूब वायरल हुआ। क्षेत्रीय रहवासी रेखा चौधरी ने बताया कि विधायक अशोक रोहाणी ने शराब दुकान संचालक को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है और दुकान संचालक से कहा गया है कि वह अपनी शराब दुकान 2 दिन के भीतर कहीं और शिफ्ट करे।
1 घंटे तक चला हंगामा
जानकारी के अनुसार शराब दुकान बंद कराने को लेकर महिलाओं ने करीब 1 घंटे तक हंगामा किया। अंत में विधायक अशोक रोहाणी ने पहुंचकर महिलाओं का आक्रोश शांत कराया। महिलाओं का कहना है कि मोहनिया गांधी चौक के पास शराब दुकान होने से असामाजिक तत्वों का दिनभर डेरा जमा रहता है और शराबी नशे में लड़की, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं जिससे वे सभी परेशान हैं।