थाने में घुसकर महिलाओं ने काटा बवाल: पुलिस कर्मियों से की झूमा-झटकी
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में महिलाओं का थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ झूमा-झटकी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान कैंपस में मौजूद पुलिसकर्मी इस पूरे तमाशे को खड़े होकर देखते नजर आए। दरअसल बीती देर रात आबकारी पुलिस को सूचना मिली थी कि शेरपुरा टीला में स्थानीय लोगों द्वारा अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। जिसको लेकर आबकारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी थी। वहीं पीड़ित लोगों द्वारा आरोप लगाया गया कि शराब ठेकेदार के गुंडों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है और उनके कपड़े की दुकान में आग लगा दी गई। देर रात महिलाएं इस मामले की शिकायत को लेकर सिविल लाइन थाने आई थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई
महिलाओं का कहना है कि करीब तीन गाड़ियों में भरकर हथियारबंद शराब ठेकेदार के गुंडे आए थे और उनके पति और बेटों के साथ मारपीट की। शेरपुरा क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि इससे पहले भी शराब ठेकेदार के लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है जिसकी हमने थाने में शिकायत करनी चाही। तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस मामले को लेकर गुस्साई महिलाएं थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी करने लगी। महिलाओं ने सिविल लाइन पुलिस कर्मियों का शराब ठेकेदार के साथ मिले होने का आरोप लगाया है। पूरे घटनाक्रम को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी शहबाज खान का कहना है कि देर रात हुई घटनाक्रम की जानकारी सुबह प्राप्त हुई है। महिलाओं ने ठेकेदार के गुर्गों पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी l