बाघ के हमले से महिला की मौत, रेस्क्यू करने में जुटा अमला
आई जी उमेश जोगा ने कहा - स्थिति नियंत्रण में
सिवनी यशभारत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिवनी के ख्वासा वन क्षेत्र में खेत पर काम कर रही महिला किसान पत्नी कलीराम उइके निवासी सांवपीठ थाना कुरई की बाघ के हमले में मृत्यु हो गई है। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक अर्जुन सिंह काकोडिय़ा इस समस्या को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए थे, मौके की नजाकत को भापते हुए जिला प्रशासन ने ग्रामीणों और विधायक अर्जुन सिंह से बात की जिसके बाद विधायक ने बाघ को रेस्क्यू करने की शर्त पर शाम को आमरण अनशन त्याग दिया वही इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। उल्लेखनीय है कि कल रमपुरी क्षेत्र से एक बाघ जो नरभक्षी हो गया था को वन विभाग ने पकड़ कर वन बिहार भोपाल भेजा है। एक ओर टाइगर द्वारा यह दूसरी घटना है वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे ।वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर आई जी उमेश जोगा नजर बनाए हुए हैं। एसपी सिवनी से पूरे मामले एवं घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं। आई जी जोगा ने बताया कि लाइन ऑर्डर को लेकर नजरे रखी जा रही हैं स्थिति पूर्णता नियंत्रण में है।