संपत्ति विवाद पर पत्नि का मर्डर सिलबट्टे से पति ने किया हमला

राजुल सिटी गंगानगर में वारदात से हड़कंप
आरोपी पति हिरासत में, पूछताछ जारी
जबलपुर। पैतृक संपत्ति पर हिस्सा लेने की बात पर टॉर्चर करने से त्रस्त पति ने गुरूवार सुबह पत्नि पर सिलबट्टे से हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला जिसे वारदात के कुछ घंटे बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
संजीवनी नगर टीआई केके ब्रम्हे ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बयान दिया है कि उसकी पत्नि सुमन विश्वकर्मा पैतृक संपत्ति के बंटवारे और जमीन-जायदाद को लेने पिछले लंबे समय से उसे टॉर्चर कर रही थी इसके साथ ही सुमन, पति को उसके माता-पिता के घर से अलग रहने का दबाव बनाती थी। गुरूवार को भी सुबह इसी बात पर विवाद हुआ और फिर आक्रोशित होकर पति नंदकिशोर विश्वकर्मा ने पत्नि पर सिलबट्टा से जानलेवा हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी। वारदात के वक्त नंदकिशोर की 5 साल की बच्ची सो रही थी और उसका दूसरा बेटा नाना के घर पर था। अपनी मां की मौत की खबर सुनकर मासूम बच्ची सदमे में है।
15 दिन पहले हुए थे किराए के मकान में शिफ्ट
सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर ने बताया कि आरोपी नंदकिशोर मदनमहल स्थित सत्यपाल धर्मकांटा में बैठता था जो कि अपनी पत्नि को लेकर पिछले 15 दिन पहले ही राजुल सिटी के किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था। नंदकिशोर और मृतिका सुमन विश्वकर्मा मूलत: सुंदरपुर सोनपुर के रहने वाले हैं। जिनके बीच पैतृक संपत्ति की बात को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था।