जबलपुरमध्य प्रदेश
वन विभाग में हुए थोक के भाव तबादले : जहां चाह, वहां बनी राह

जबलपुर, यशभारत। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के घोषित स्थानांतरण नीति में दिए गए निर्देशों के परिपालन में संचालक, उपवन क्षेत्रपाल, वनपाल और वनरक्षकों की स्थानांतरण लिस्ट जारी कर दी गई। सचिन सरावगी लेखापाल, संचालक राज्य वन अनुसंधान संस्थान की नवीन पदस्थापना वन संरक्षक, मध्य वनवृत्त जबलपुर सहित 30 कर्मियों और अधिकारियों की नवीन पदस्थापना जिले
में ही की गई है। बताया जा रहा है कि लिस्ट के अनुसार जहां चाह, वहां राह के चलते कर्मियों को नवीन कर्तव्य और विभाग बांट दिए गए।
