जबलपुर यश भारत।संस्कारधानी नवरात्रि पर्व पर भक्तिमय चुकी है इसी कड़ी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चौक चौराहों पर दुर्गा जी और काली माता की स्थापना की गई है। भक्तों की भक्ति की भी चर्चा हर गली-मोहल्ले में बनी हुई है ऐसी ही भक्ती का नजारा भानतलैया स्थित देखने को मिला जहां कांचघर चौराहे में रखी जाने वाली काली माता की मूर्ति को लेकर समिति के सदस्य कांचघर चौराहे की तरफ जा रहे थे तभी भानतलैया स्थित जेंट्री गेट से निकलते समय काली माता की मूर्ति को ले जाने में सदस्यों को रुकावट आ गई।हूआ यूं माता जी की मूर्ति की उंचाई ज्यादा थी इस कारण मूर्ति आगे नहीं बढ़ पा रही थी। फिर समिति के सदस्यों द्वारा मूर्ति को पटे से नीचे उतार कर अपने तरीके से आगे ले गए और बड़ी सूझबूझ से काली माता की मूर्ति आगे बढ़ गई।सुबह 6 बजे से 8 बजे तक क्षेत्र में लोगों को भीड़ लगी रही और जैसे ही मूर्ति आगे बढ़ी वैसे ही लोगों माता रानी के जयकारे लगाते हुए राहत की सांस ली।