जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर कलेक्टर जब बने शिक्षक: कन्या उमावि स्कूल के बच्चों से पूछा हिंदी कठिन है कि अंग्रेजी…

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। 1 जुलाई को दूसरा चरण का मतदान है, इसको लेकर कलेक्टर लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण से समय निकालकर कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी कन्या उमावि स्कूल पहंुचे जहां कलेक्टर ने हाथ पर चाक लेते हुए बच्चों की क्लास ली। कलेक्टर ने बच्चों से पूछा अंग्रेजी कठिन है कि हिन्दी। बच्चों ने जवाब दिया कि अंग्रेजी। कलेक्टर ने शिक्षकों से अध्यापन कार्य को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

09

रोजगार सहायक सचिव का वेतन,सचिव के चार माह की जांच कराने के निर्देश
कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी. ने सोमवार को पाटन विकासखंड के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सिंगगौरी, गाड़ाघाट, पाटन, उड़ना व नुनसर पहुंचकर निर्वाचन व्यवस्थाओं को देखा। भ्रमण के दौरान सिंगगौरी के जीआरएस की लापरवाही पर उनके एक सप्ताह के वेतन काटने के निर्देश दिये। वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने गाड़ाघाट के सचिव के चार माह की जांच कराने के निर्देश दिये। गाड़ाघाट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को कलेक्टर ने 15 दिन में स्कूल की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये। साथ ही वहां रेत इकट्ठा करने के मामले पर सचिव पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

03

इसी प्रकार कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पाटन में स्कूली व्यवस्थाएं समुचित नहीं होने पर तथा रिजल्ट संतोष जनक नहीं होने पर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस के साथ संबंधित अधिकारी से कहा कि उन्हें अन्यत्र पदस्थ करने के प्रस्ताव दें। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि अंग्रेजी, गणित व विज्ञान के शिक्षकों को बीएलओ न बनायें, विशेष रूप से हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी के शिक्षक बीएलओ नहीं होंगे। कलेक्टर ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटन में कक्षा नवमीं में जाकर छात्राओं से शैक्षणिक सुविधाओं के विषय पर चर्चा की।

05

भ्रमण के दौरान उन्होंने सचिव सहित सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों के रंगाई-पुताई, अपडेट शौचालय, इमरजेंसी लाइट व पंखे तथा साफ-स्वच्छ किचिन हो। उन्होंने कहा कि मतदान में पानी की समुचित व्यवस्था रहे, हेंडवाॅश रहे और इलेक्ट्रिक कनेक्शन ठीक हों। निर्वाचन कार्य में यदि कहीं लापरवाही होती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button