आकर्षित थी बच्चों की कलाकृतियां
दीये, लाइट, पूजा चौकी, शुभ-लाभ रहे आकर्षण का केंद्र

जबलपुर,यशभारत। बालकों को रोजगार के साथ प्रोत्साहित करने और समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला अदालत में बाल संप्रेषण गृह के बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिस दौरान बच्चों के द्वारा बनाई गईं कलाकृतियों को सराहा गया। इस संबंध में किशोर न्यायालय बोर्ड की प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट मंजू सिंह ने बताया कि रांझी गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह के बच्चों द्वारा बनाईं गईं एक से बढ़कर एक कलाकृतियों की प्रदर्शनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लगाई गई। जिसमें बच्चों के द्वारा बनाई गई कलात्मक पूजा चौकी, टी-कोस्टर, शुभ-लाभ, लाइट, बॉटल, दीये विक्रय के लिए प्रदर्शनी में सजाए गए। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश माननीय आलोक अवस्थी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सचिव उमाशंकर अग्रवाल, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट मंजू सिंह के द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संप्रेषण गृह अधीक्षक माधुरी रजक ,बालगृह अधीक्षक प्रीति साहू, नीतू पांडे, रितु शर्मा, हमीद खान एवं अनुज शर्मा की अहम भूमिका रही।