भटक कर वृद्ध महिला पहुंची कुठला थाने, पुलिस ने परिवार से मिलवाया
फूल माला पहनाकर वृद्ध मां को किया पति के साथ रवाना

कटनी, यशभारत। पति के साथ सडक़ मार्ग से अपने बेटे के यहां महाराष्ट्र जा रही एक वृद्ध महिला भटक कर ऑटो चालक की मदद से कुठला थाने आ पहुंची। परिवार से बिछडी वृद्ध महिला के पास ना तो कोई संचार साधन थे और ना ही रूपए पैसे। ऐसे में वह करती भी तो क्या। ऑटो चालक के साथ जब बूढ़ी मां कुठला थाने पहुंची तो वहां मौजूद कुठला प्रभारी अभिषेक चौबे ने बूढी मां के दर्द को समझते हुए मुस्कुराते हुए उन्हें हैप्पी न्यू ईयर कहा और कहा अम्मा घबराओ नहीं हम बैठे हैं तुम्हारे साथ।
अभी हम परिवार से मिलते हैं आपको। कुछ ही देर में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने उनके परिवार से संपर्क किया और मां को छोडक़र आगे बढ़ गई गाड़ी को वापस बुलाया और गाड़ी के आने के बाद बूढी मां का पुष्प मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें पति के साथ विदा किया। पुलिस के मानवीय स्वरूप को देखकर वृद्ध मां नम आंखों से उन्हें आशीर्वाद देते हुए और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आगे की ओर रवाना हो गई। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि रविवार की शाम थाने का पूरा स्टाफ नववर्ष की गस्त और मुस्तैदी की तैयारियों में लगा था, इसी बीच एक ऑटो चालक ग्राम समई राजपतानी जिला भदोही उत्तर प्रदेश निवासी 65 वर्षीय श्रीमती लालती यादव पति प्रेम बहादुर यादव को लेकर थाने पहुंचा।
जानकारी देते हुए ऑटो चालक ने बताया कि बूढ़ी मां चाका बाईपास के पास रोते हुए भटक रही थी। लालती देवी ने बताया की वह पति के साथ बेटे के पास कार द्वारा अमरावती महाराष्ट्र जा रही थी। चाका बाईपास के कुछ दूर पहले कुछ देर आराम करने के लिए रुकी तो वह भी कार से उतर गई। थोड़ी देर के बाद पति कार लेकर आगे चले गए जबकी बूढ़ी मां कार में बैठ भी नहीं पाई थी। कुठला पुलिस से सूचना मिलने के बाद जब वृद्ध महिला के पति थाने पहुंचे तो उन्होंने कहा की हम लोगों ने ध्यान नहीं दिया की ये कार में बैठी या नही। जब फोन आया तब हमारा ध्यान इस ओर गया। थाने से जाते हुए वृद्ध मां और उसके पति ने थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ का धन्यवाद करते हुए उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी