अपने यार के साथ घूमना नाबालिक लड़की के लिए बना मौत का कारण, रेकी कर प्रेमी ने गले में मारी चाकू,युवती के तथाकथित प्रेमी की पुलिस को तलाश , चाकू मारने का वीडियो वायरल

जबलपुर यश भारत।।ओमती थाना अंतर्गत नाबालिक लड़की की हत्या के मामले में पुलिस गहराई तक पहुंच गई जिस युवक ने नाबालिक लड़की की हत्या की वह उसका प्रेमी निकला, किसी अन्य के साथ घूमने को लेकर वह काफी दिनों से लड़की की रेकी कर रहा था आज जब वह इस युवक के साथ अपने घर के पास कार से पहुंची तब तथा कथित प्रेमी ने परिचालक गेट खोलकर सीधे प्रेमिका के गले में चाकू मार दी। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हत्या का आरोपी इस नाबालिक युवती का प्रेमी है जो की काफी दिनों से नाबालिक लड़की की रेकी कर रहा था और आज जैसे ही वह अपने दोस्त के साथ घूम कर कार से अपने घर के पास पहुंची तभी उसे युवक ने गले में युवती के चाकू मार दी। लहू लोहान हुई लड़की को जैसे ही अस्पताल पहुंचाया गया उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ युवक चाकू मार के मौके से तो फरार हो गया और नाबालिक युवती के साथ कार में घूम रहा उसके दोस्त ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश जारी है