मतदान केंद्र पहुंचने लगीं ईवीएम
जबलपुर,यशभारत। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से गुरूवार सुबह रवाना किए गए मतदान दल जैसे ही अपने-अपने मतदान केंद्र ईवीएम-वीवीपैट मशीनें लेकर पहुंचा वैसे ही उनका फूल माला से स्वागत किया गया। विदित हो कि सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचने वाले मतदान दल का स्वागत करने जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्देश जारी हुए थे। जानकारी के अनुसार देर शाम तक ईवीएम और वीवीपैट मशीनें जिले के 2139 मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगी और फिर इन मशीनों से कल 19 अप्रैल को मतदान दल द्वारा चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
००००००००००००००००