भाजपा कांग्रेस में उठ रहे विरोध के स्वर :- निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं जीत हार का समीकरण
जबलपुर यश भारत। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस द्वारा जिले की आठों विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देने के बाद अब टिकट की दावेदारी कर रहे नेता अब बगावती तेवर दिखाने लगे हैं। जिसकी बानगी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय में देखने को मिली। जहां उत्तर मध्य विधानसभा की टिकट दिए जाने के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ। यह हाल सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही नहीं है बल्कि ऐसी ही स्थिति कांग्रेस में भी बनी हुई है। जहां अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में टिकट के खिलाफ आवाज़ उठ रही है। जिसमें सबसे ज्यादा विरोध के स्वर उत्तर मध्य और पनागर विधानसभा सीट से सामने आ रहे हैं।
हार का बने थे कारण,,,
निर्दलीय उम्मीदवारों के चलते 2018 में पनागर और उत्तर मध्य विधानसभा सीट के गणित सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे । जहां भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया था। जिसका फायदा पनागर में भाजपा को मिला था। वही उत्तर मध्य विधानसभा में भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा के गढ़ मानी जाने वाली उत्तर मध्य विधानसभा सीट को गिराने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में इन दो विधानसभा सीटों पर एक बार फिर बगावत सबसे ज्यादा सामने आ रही है। एक ओर जहां पनागर से कांग्रेस के दो बड़े नेता खुलकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं वहीं उत्तर मध्य विधानसभा में बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा जमकर गर्म हो रहा है। अब टिकट के तीन दावेदार भीतरी ही भीतर बगावत की बात कर रहे हैं।