जबलपुर
उखरी चौकी से 100 मीटर दूरी पर चाकू बाजी करने वाले युवकों का वीडियो आया सामने
जबलपुर यश भारत।कोतवाली थाना अंतर्गत उखरी चौकी के 100 मीटर की दूरी पर सत्यम कान्वेंट स्कूल के सामने दो युवकों द्वारा चाकू बाजी की घटना की गई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उखरी सड़क पर पावर हाउस निवासी हरीश नामदेव अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी एक्टिवा सवार दो युवक वहां पहुंचे और उस पर चाकू से वार कर दिया ।घायल हरीश ने बताया कि इसके पूर्व भी एक माह पहले उसके साथ चाकू बाजी की की गई थी । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पारीवारिक प्रॉपर्टी का सामने आया है इसी घटना से जुड़ा दो युवकों का वीडियो भी वायरल हुआ है चेहरे पर गमछा लपेटे हुए दो युवक एक्टिवा सवार होकर चौकी के सामने जाते दिख रहे हैं।और अभी तक पुलिस इन आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।