सेना में ड्रेस को लेकर अब एक नया बदलाव किया गया है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है कि ब्रिगेडियर और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों एक जैसी वर्दी पहनेंगे। हाल ही में सेना के कमांडरों ने सम्मेलन में चर्चा के बाद यह फैसला लिया था। यह नियम सभी अफ सरों पर लागू होगा चाहे उनका कैडर कुछ भी हो और कभी भी भर्ती (नियुक्ति) हुई हो। वहीं, कनज़्ल और नीचे की रैंक के अधिकारियों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस फैसले के तहत सीनियर अधिकारियों की टोपी, कंधे के बैज, गोरगेट पैच (कॉलर पर लगने वाले पैच), बेल्ट और जूते एक जैसे होंगे।